ऑनलाइन पुरानी कार खरीदने के नाम पर की ठगी

सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय दुल्हा निवासी युवक ने ऑनलाइन साइट पर जाकर पुरानी कार खरीदने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो कार उसने कार मालिक ने 30 हजार रुपये पेटीएम करने को कहा। पेटीएम करने के बाद से कार मालिक ने फोन बंद कर दिया। देर सायं युवक ने कोतवाली पहुंच आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय दूल्हा निवासी देवराज पुत्र प्रेम चंद ने ऑनलाइन साइड पर सेंट्रो कार बिक्री के लिए देखी और दिए गए नंबर पर संपर्क किया। कार मालिक ने अपना नाम पवन निवासी धौला कुआं दिल्ली कैंट बताया। कार के संबंध में वार्ता करने के बाद कार मालिक से कार की कीमत तय हो गई। कार मालिक ने सिकंदराबाद कार भेजने के लिए चालक का नंबर देवराज को दिया और कहा कि कुछ पैसे उसको पेटीएम कर दो। जिस पर देवराज ने 30 हजार रुपये उसको पेटीएम कर दिए और कार के आने का इंतजार करने लगा। देर सायं तक भी कार सिकंदराबाद नही पहुंची तो देवराज ने कार मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया। फोन से संपर्क नहीं होने के देवराज को ठगी का एहसास हुआ पीड़ित ने कोतवाली पहुंच उक्त फोन नंबर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।