होमगार्ड घोटाला : अब एसआईटी खोलेगी घोटाले की परत दर परत

बुलंदशहर। जनपद में होमगार्ड ड्यूटी को लेकर हुए गबन के मामले में अभी शुरूआती जांच में ही लाखों रुपये का घोटाला सामने आया है। मामले में एसएसपी ने सीओ सिटी के नेतृत्व में छह सदस्यों की एसआईटी गठित की है। वहीं, सूत्रों की मानें तो जनपद के कई कोतवाली और थानों पर जांच होना बाकी है, जांच के बाद करोड़ों का घोटाला सामने आ सकता है। बता दें कि एसएसपी ने बीते दिनों बुलंदशहर में होमगार्ड ड्यूटी को लेकर एसपी सिटी को जांच सौंपी थी। एसपी सिटी की प्रारंभिक जांच में ही कोतवाली देहात, कोतवाली स्याना, थाना नरसेना, थाना खानपुर, थाना बीबीनगर, थाना पहासू, कंपनी खुर्जा से कोतवाली खुर्जा नगर, खुर्जा देहात, अरनियां एवं जहांगीरपुर में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से मास्टर रोल तैयार कर वेतन के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया था। एसपी सिटी की ओर से नगर कोतवाली में प्लाटून कमांडर और कंपनी कमांडर एवं अधिकारी-कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं, अब अन्य थाना-कोतवाली में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। एफआईआर में एसपी सिटी ने साफ कर दिया था कि अभी जांच बाकी है। एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी द्वारा कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी। जांच अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह पता लगाने की होगी कि घोटाला कितने वक्त से चल रहा है और इसमें कौन-कौन से अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब सभी थाना-कोतवाली में होमगार्ड के रोस्टर-डयूटी रजिस्टर, मास्टर रोल, हाजिरी रजिस्टर, थानों की जीडी एवं अन्य अभिलेखों का मिलान किया जाएगा। जांच का दायरा बढ़ने के बाद ही घोटाले की रकम और उसमें शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों का पता चल सकेगा।
कोट
पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में छह सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जांच के बाद घोटाले की पूरी जानकारी सामन आ सकेगी। -संतोष कुमार सिंह, एसएसपी